शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरीः कुलबीर

  •  रोमांचक मैच के साथ संगम इलेवन राजनांदगांव बने विजेता

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम मलपुरी में 23 से 01 जनवरी तक सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टार क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया। जिसमें कई नामी क्रिकेट टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, विशेष अतिथि पितांबर कतलम क्षेत्रीय जनपद सदस्य, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू खान, मनीष साहू पार्षद लखोली, योगेंद्र दास वैष्णव जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार, दिल्लू साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं सरपंच डोडिया कृत लाल पटेल, उपसरपंच धामनसरा देबू यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन चंद्राकर, कांग्रेसी बलराम वर्मा, रामेश्वर, जितेंद्र साहू, उपस्थित थे।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जीवन में खेल स्पर्धा का होना बहुत जरूरी है क्योंकि खेल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खेल से शारीरिक, बौद्धिक विकास होता है। वहीं आयोजन समिति को खेल स्पर्धा के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच संगम इलेवन राजनांदगांव व आमटी इलेवन दुर्ग के मध्य खेला गया। जिसमें मैच रोमांचक से भरा रहा और मैच के आखिरी ओवर तक खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मैच के अंतिम ओवर में आमटी इलेवन को हराकर संगम इलेवन ने विनर कप पर कब्जा किया। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों ने विजेता संगम इलेवन राजनांदगांव, उपविजेता आमटी इलेवन दुर्ग, तृतीय मलपुरी व चतुर्थ सिंघोला की टीम को पुरस्कृत किया वहीं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कृत भी किया गया। फाइनल मैच देखने बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जनता के साथ माताएं बहने थी। उक्त जानकारी कुंदन चंद्राकर ने दी।

 

error: Content is protected !!