‘अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से SP का कनेक्शन’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मांगा अखिलेश यादव से जवाब

नई दिल्ली: यूपी विधान सभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने में कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है. एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर निशाना साधा है.

‘अपराधियों को बचाती है समाजवादी पार्टी’

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी (SP) ने हमेशा अपराधियों और दंगाइयों को संरक्षण दिया है. वो अपराधियों पर लगे मुकदमों को हटाने का आश्वासन देते हैं.’

अहमदाबाद ब्लास्ट मामले से SP का कनेक्शन: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा, ‘2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मृत्यु हुई. सैकड़ों लोग घायल हुए. कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. बीजेपी (BJP) स्वागत करती है. जिसमें 49 आरोपियों को सजा सुनाई गई, 28 आतंकियों को फांसी की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. ये तब हो पाया जब गुजराज के मुख्यमंत्री मोदी जी थे. SIT का गठन हुआ. 19 दिनों में  सभी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सबूत पहुंचाने से लेकर आतंवादियों को पकड़ने तक मोदी सरकार ने काम किया और आज भी आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है. उस ब्लास्ट का भी SP और उसके नेताओं से कनेक्शन रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को इस मामले पर जवाब देते हुए अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.’

 

 

 

error: Content is protected !!