श्री राम सीता विवाह उत्सव श्रीमिथिला धाम में 25 को

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। श्री मिथिला धाम गणेश हनुमान मंदिर में अगहन शुक्ल पंचमी जिसे विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है इस दिन मां जानकी का विवाह श्री रामजी के साथ त्रेता युग में हुआ था उस तिथि को पूज्य मोनी बाबा के संरक्षण और आशीर्वाद से आगामी 25 नवम्बर को श्री मिथिला धाम मंदिर में उत्सव पूर्वक मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रतिवर्षा अनुसार श्री अयोध्या धाम दल्ली राजहरा से श्री राम जी की बारात श्री मिथिला धाम मंदिर राजनांदगांव में पधारेगी इस बारात में महर्षि गुरु विश्वामित्र के रूप में श्री वैदेही शरण महाराज जी शामिल होंगे। राजनांदगांव में महंत त्यागी बाबा जनक जी के राजगुरु शतानंद की भूमिका में बारात का स्वागत करेंगे

इस अवसर पर मंदिर समिति की महिला पुरुष सदस्य उत्साह पूर्वक राम जानकी का विवाह विधि विधान से संपन्न करेंगे।
इस वर्ष जानकी जी का कन्यादान श्रीमती उषा देवी चौधरी जो मंदिर के संस्थापक भी है, उनके हाथों संपन्न होगा मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और अन्य सभी सदस्यों ने राजनांदगांव की धर्म प्रेमी जनता से इस पुण्य कार्यक्रम में शामिल होने के अपील किया है।

error: Content is protected !!