एसएससी जीडी भर्ती की डेमो प्रक्रिया का आयोजन संपन्न

राजनांदगांव। युवाओं को पुलिस भर्ती एवं अन्य सरकारी नौकरी में भर्ती होने के लिए ग्राम सुरगी के नवयुवक एवं गणमान्य नागरिकों के पहल से पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में आज एसएससी जीडी भर्ती का डेमो प्रक्रिया का आयोजन हुआ. यह आयोजन सुबह 4ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक चला. इस आयोजन में 150 प्रतिभागी आयोजन मे भाग लिया , आयोजन में फिजिकल गतिविधि (जैसे – 5 किलोमीटर दौड़, ऊंचाई, चेस्ट) का मापदंड किया गया और लिखित परीक्षा लिया गया.उक्त भर्ती प्रक्रिया में कौन क्वालीफाई रहा और कौन नहीं उसकी जानकारी दी गई तथा जो क्वालीफाई नहीं हो पाए उन्हें कैसे क्वालीफाई होना है उनके जरूरी टिप्स दिए गए आयोजन के अंत में एक मोटिवेशन क्लास रखा गया जिसमें , डीएसपी मैडम नेहा वर्मा, आऱ आई गुप्ता, सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, एएसआई गुणेश निषाद, सीएफ एफ सुनील सिन्हा और शिक्षक महेश साहू बच्चों को मोटिवेट किये.समस्त गतिविधि पुलिस चौकी सुरगी और आयोजक समिति के टीम द्वारा किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं देहात क्षेत्र के नवयुवकों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देना, और नवयुवकों को अपराध और बुरे व्यसन से दूर रहते हुए देश सेवा और पुलिस भर्ती में रोजगार पाने हेतु प्रेरित करना था.

error: Content is protected !!