SSC Selection Post 11 :10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएट के लिए 5369 नौकरियां, आवेदन शुरू

SSC Selection Post 11 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के अंतर्गत 5369 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती एसएससी ने 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट छात्रों के लिए है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर 27 मार्च तक कर सकते हैं. सेलेक्शन पोस्ट 11 के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के तहत माध्यमिक स्तर, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर पर विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 11 परीक्षा जून या जुलाई 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा.

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 11 भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 6 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि-27 मार्च 2023
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि-28 मार्च 2023
अप्लीकेशन करेक्शन- 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2023
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम- जून-जुलाई 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले जारी होगा

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और स्किल टेस्ट के बाद होगा.

उम्र सीमा

10वीं पास के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल
12वीं पास के लिए 18 से 27 साल
ग्रेजुएट लेवल-18 से 30 साल

ऐसे होगी ऑनलाइन परीक्षा

-परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
-परीक्षा 2 घंटे की होगी.
-परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
-प्रत्येक सेक्शन से 50 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा.

error: Content is protected !!