हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे या एचपीएसएससी / एचपीएसएसबी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी), हमीरपुर ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों की कुल 1500 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा वीरवार, 26 मई 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.38-2/2022 तिथि 24.05.2022) के अनुसार, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 198 पदों, लाइनमैन के 186 पदों, सब-स्टेशन अटेंडेंट के 163 पदों, इलेक्ट्रिशियन के 112 पदों, ड्रॉईंग मास्टर के 314 पदों, स्टेनो टाइपिस्ट के 47 पदों, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट के 198 पदों, आदि समेत कई अन्य पदों पर भर्ती की जानी है।
HPSSC Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया एचपीएसएससी द्वारा विज्ञापित 1500 से अधिक पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsssb.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 जून 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 360 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 120 रुपये ही है। वहीं, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
आवेदन के समय इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एचपीएसएससी भ्रर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापन 1500 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें आयोग द्वारा मांगे गये विभिन्न प्रमाण-पत्रों की स्कैन प्रतियों को अपलोड करना होगा। ऐसे में उम्मीदवार आवेदन से पहले इन्हें स्कैन करके सेव कर लें। इनमें मैट्रिक प्रमाण-पत्र, डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण-पत्र और अंक-तालिका, अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाण-पत्र, आय/बीपीएल प्रमाण-पत्र, आदि।