राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 28 अगस्त को

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायुपर द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 28 अगस्त 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 4ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु गोपनीय सीलबंद प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचाना, परीक्षा हॉल में नकल या अनैतिक कार्याें को रोकने, परीक्षा की समाप्ति पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति जानकारी के संचालन एवं आवश्यक देख-रेख के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज हेतु तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु रक्षित केन्द्र के सहायक उप निरीक्षक श्री नवल किशोर दुबे, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु रक्षित केन्द्र के आरक्षक-374 श्री विनोद भगत तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर हेतु रक्षित केन्द्र के आरक्षक-709 श्री अशोक केरकेट्टा को जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!