राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आगामी 8 से 10 सितंबर तक “द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023” का आयोजन मल्टीपर्पज़ इंडोर स्टेडियम, गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) में किया जा रहा है जिसमें 8 सितंबर को यूथ UNDER-17 (जुनियर) एवं यूथ UNDER-13 (कैडेट) एकल वर्ग (बालक/बालिका), 9 सितंबर को सीनियर (पुरुष/महिला) एवं यूथ UNDER-11 (होप्स) एकल वर्ग (बालक/बालिका) तथा 10 सितंबर को यूथ UNDER-19 (यूथ) एवं यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) एकल वर्ग (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता होगी ।
सरगुजा जिला में कई वर्षों के उपरान्त मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 200 पुरुष एवं महिला खिलाडियों के भाग लेने की संभावना है। यह प्रतियोगिता एकल इवेंट्स में सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक एकल, यूथ UNDER-19 (यूथ) बालिका एकल, यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालक एकल, यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालिका एकल, यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक एकल, यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका एकल, यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक एकल, यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालिका एकल, यूथ UNDER-11 ( होप्स) बालक एकल तथा यूथ UNDER-11 ( होप्स) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 12 वर्गों में आयोजित की जायेगी।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे तथा प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि कि अंतिम तिथि 1 सितंबर है। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विनय बैसवाड़े ने दी।