राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 केंद्रों में जारी, हजारों परीक्षार्थी बैठे

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज यहां 16 केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित था और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से चल रही है जो 5 बजे समाप्त होगी।


संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे ने बताया कि कुल 6535 आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल कितने परीक्षार्थी बैठे इनकी रिपोर्ट परीक्षा समाप्ति के बाद मिल सकेगी। इधर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य केएल टांडेकर ने बताया कि उनके कॉलेज को परीक्षा केंद्र क्र. 1501 के रूप में चिन्हित किया गया है। इस कॉलेज में पहली पाली में 500 में से 405 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 95 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में भी 500 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें से 398 उपस्थित हुए और 102 अनुपस्थित रहे।
सोलह सेंटर इसी नगर में हैं और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।

 

error: Content is protected !!