Share Market Break All Record: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स केवल 20 अंकों के फासले से 85000के रिकॉर्ड हाई को पार करने में विफल रहा तो निफ्टी 44 अंकों से 26000 के ऐतिहासिक हाई को छूने में पीछे छूट गया। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों के उछाल के साथ 84,928 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148 अंकों के उछाल के साथ 25,939 अंकों पर बंद हुआ है।
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 तेजी के साथ बंद हुए और 9 गिरावट के साथ क्लोज हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.18 फीसदी, एसबीआई 2.35 फीसदी, भारती एयरटेल 2.26 फीसदी, एचयूएल 1.54 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.49 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.42 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.24 फीसदी, टाटा स्टील 1.22 फीसदी, एनटीपीसी 1.03 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.98 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है।
रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप
शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई पर बंद होने के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैप नए ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 476 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 471.71 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था। यानि आज के सेशन में मार्केट केप में 4.29 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।
ये शेयर सबसे अधिक टूटे
अगर सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बावजूद गिरने वाले शेयरों की लिस्ट देखें, तो स्मालकैप कैटेगरी में Fusion Share (-9.99%), MCloud Share (-5.80%) फिसले, तो वहीं मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Phoenix Share में आई, जो 3.06% गिरकर 1802 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Tornt Pawer Share (-2.57%), Voltas Share (-2.39%), RVNL Share (-1.88%), Paytm Share (-1.83%) और Alkem Share (-1.70%) फिसलकर बंद हुआ.