Share Market Latest News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कामकाज तेजी के (Share Market Latest News) साथ शुरू हुआ है. बीएसई Sensex 224 अंक बढ़कर 67209 के स्तर पर है जबकि निफ्टी 80 अंक बढ़कर 20,212 के स्तर पर है.
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई Sensex 240 अंक की बढ़त पर काम कर रहा था जबकि निफ्टी 20,200 के स्तर से ऊपर चल रहा था. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में GIFT निफ्टी इंडेक्स से मिले संकेतों के मुताबिक शेयर बाजार में तेजी का माहौल बन रहा है.
बाजार में तेजी की एक वजह विदेशी निवेशकों की ओर से सकारात्मक खबरें हैं और गुरुवार को एफआईआई ने 8000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर नए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार पर देखने को मिल सकता है.
शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की सभी नौ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे कम बढ़त अडानी विल्मर के शेयरों में थी जबकि अडानी पावर लिमिटेड दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 440 रुपये के स्तर को पार कर गया था.
अगर शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो पटेल इंजीनियरिंग, एक्साइड इंडस्ट्रीज, स्टोव क्राफ्ट, जियो फाइनेंशियल, देवयानी इंटरनेशनल, कामधेनु लिमिटेड, यूनी पार्ट्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गति लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स और ओम इंफ्रा के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.