शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स ने तोड़ा ये लेवल, निफ्टी भी डाउन

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का मौहाल देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज लाल रंग के निशान में क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही सेंसेक्स आज अहम लेवल से भी नीचे चला गया है. सेंसेक्स अब 61300 के स्तर से नीचे चला गया है तो वहीं निफ्टी ने 18100 का स्तर तोड़ दिया है. विदेशी बाजार में भी नरम रुख देखने को मिला है. हालांकि रुपये में थोड़ी मजबूती आई है.

सेंसेक्स-निफ्टी
3 मई बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग भाव 61354.71 था. वहीं आज सेंसेक्स 161.41 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 61193.30 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी का पिछला क्लोजिंग भाव 18147.65 था. वहीं आज निफ्टी ने 57.80 अंक (0.32%) की गिरावट के साथ 18089.85 के स्तर पर क्लोजिंग दी है.
रुपया
डॉलर के मुकबले रुपये में थोड़ी मजबूती देखने को मिली है. आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार के बंद 81.88 से 0.07 प्रतिशत ऊपर 81.82 पर बंद हुआ. रुपया 81.77 पर खुला और क्रमश: 81.76 के निचले और 81.86 के ऊपर के स्तर को छुआ.

गो फर्स्ट
वहीं गो फर्स्ट के जरिए दिवाला समाधान के लिए आवेदन दायर करने के एक दिन बाद अमेरिका की इंजन विनिर्माता कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) ने कहा कि वह एयरलाइन के संबंध में मध्यस्थता आदेश का अनुपालन कर रही है. साथ ही पीएंडडब्ल्यू ने कहा कि वह सभी ग्राहकों के लिए आपूर्ति की समयसीमा को प्राथमिकता दे रही है.

उड़ाने रद्द
गो फर्स्ट ने पीएंडडब्ल्यू के जरिए इंजन की आपूर्ति नहीं करने की वजह से ही तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है. प्रैट एंड व्हिटनी के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि गो फर्स्ट का इंजन विनिर्माता के प्रति अपनी वित्तीय दायित्वों से चूकने का लंबा इतिहास रहा है.

error: Content is protected !!