शेयर बाजार ने निवेशकों को किया निराश, Sensex और Nifty में कमजोरी…

Share Market Open Today : बुधवार को शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 70905 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 45 अंक टूटकर 21476 अंक के स्तर पर खुला. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स बढ़त दिखा रहे थे, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स कमजोरी पर काम कर रहे थे.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी रही, जबकि टाइटन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, डॉ. रेड्डीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त रही.

लार्सन एंड टुब्रो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के शुरुआती घंटों में पॉलिसी बाजार, कोचीन शिपयार्ड, पीरामल फार्मा, टाटा इन्वेस्टमेंट, करूर वैश्य बैंक, ब्लू स्टार और एचडीएफसी एएमसी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे.

बुधवार को प्री-ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 58 अंक की कमजोरी के साथ 71081 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 35 अंक की गिरावट के साथ 21487 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. गिफ्ट निफ्टी संकेत दे रहा था कि शेयर बाजार का कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो सकता है. मार्केट कैप के मामले में पिछले 7 साल में पहली बार टाटा मोटर्स मारुति से आगे निकल गई है.

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई और दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली की गई. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार एक दायरे में ही कारोबार कर सकता है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक और भारत में अंतरिम बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव की संभावना है.

error: Content is protected !!