शेयर बाजार में इन दिनों काफी उठापटक चल रही है। भारतीय शेयर बाजार अपने अब तक के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे आया है। वहीं, आखिरी कारोबारी दिन बाजार भी लाल निशान में बंद हुआ था। इस बीच शेयर बाजार में एक कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस शेयर में एक ही दिन में शेयर की कीमत 1500 रुपए से ज्यादा गिर गई, जिससे शेयर होल्डर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम MRF है। एमआरएफ के शेयर में 16 दिसंबर 2022 को भारी गिरावट देखने को मिली है। इस शेयर में गिरावट की वजह से शेयर 90,000 रुपये के स्तर को भी तोड़ चुका है। वहीं, एक कारोबारी दिन में शेयर में 1500 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
16 दिसंबर को शेयर की कीमत 90521 रुपए पर खुली। इसके बाद शेयर ने सिर्फ 90728.75 रुपए की ऊंचाई को छुआ। वहीं, इस शेयर की कीमत 89 हजार के स्तर को तोड़ चुकी थी। कारोबार के दौरान शेयर ने 88600 रुपए के निचले स्तर को छुआ।
वहीं, 16 दिसंबर को शेयर में 1500 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी। इसके साथ ही एनएसई पर शेयर 1582.95 अंक (1.74%) की गिरावट के साथ 89289.90 रुपये पर बंद हुआ। इससे निवेशकों को भी शेयर से काफी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर की कीमत में गिरावट से निवेशकों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, MRF शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो शेयर का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 96000 रुपये और इसका 52 हफ्ते का लो प्राइस 63000 रुपये है। ऐसे में शेयर के भाव फिलहाल के करीब कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
नोट: किसी भी तरह का निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से जानकारी जरूर लें। DAINIK PAHUNA आपको कोई निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)