शुक्रवार को सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 18259 के स्तर पर खुला. वहीं, कारोबार की शुरुआत 150 अंकों की तेजी के साथ 43401 के स्तर पर हुई.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है. शुक्रवार सुबह बाजार खुलते समय सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी दिखी. इस समय सेंसेक्स 103.99 अंक की तेजी के साथ 61237.87 अंक पर है.
वहीं निफ्टी 41.60 अंकों की तेजी के साथ 18232.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इस दौरान रुपया 0.02% की तेजी के साथ 82.7800 प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला. पिछले कारोबारी सत्र में यह करीब 82.7975 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 18259 के स्तर पर खुला. वहीं, कारोबार की शुरुआत 150 अंकों की तेजी के साथ 43401 के स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबारी सत्र में मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है.
बजाज ट्विन्स के शेयरों में भी मजबूती दिख रही है. बजाज फाइनेंस 2.3 प्रतिशत और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 2.2 प्रतिशत ऊपर है. इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी है, जबकि एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा जैसे शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.