Share Market Latest Update: शेयर बाजार (Share Market ) ने आज यानी बुधवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज के कारोबार में Sensex ने 71,913.07 और निफ्टी (Nifty) ने 21,593.00 का स्तर छुआ. इससे पहले कल भी बाजार ने 71623 का ऑल टाइम हाई बनाया था. आज आईटी और बैंकिंग शेयरों (IT and banking stocks) में तेजी है.
आज स्टॉक एक्सचेंज पर, डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर 77.22% की बढ़त के साथ 1,400 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, और इंडिया शेल्टर 24% प्रीमियम के साथ 612 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. डोम्स का इश्यू प्राइस 790 रुपये प्रति शेयर था. इंडिया शेल्टर के आईपीओ का इश्यू प्राइस 493 रुपये प्रति शेयर था.
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ आज खुल गया
आजाद इंजीनियरिंग का IPO आज से खुल गया है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 22 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयर 28 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होंगे. आज़ाद इंजीनियरिंग इस आईपीओ के जरिए ₹740 करोड़ जुटाना चाहती है.
इसके अलावा क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग (मुफ्ती मेन्सवियर), आरबीजेड ज्वैलर्स और हैप्पी फोर्जिंग्स पहले से ही खुले हैं. इन इश्यू के लिए 21 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. वहीं मुथूट माइक्रोफिन, मोटिसंस ज्वैलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ आज बंद हो जाएंगे.
कल भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था
इससे पहले कल यानी मंगलवार (19 दिसंबर) को भी शेयर बाजार में नया ऑल टाइम हाई बना था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71623.71 और निफ्टी ने 21,505.05 का स्तर छुआ.
इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 71,437 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 27 अंकों की बढ़त रही. यह 21,445 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखी गई.