Share Market Today : लोकसभा चुनाव वाले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 6000 अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी में भी 1900 अंकों की गिरावट आई। हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स ने दो हजार अंकों की रिकवरी कर ली।
वहीं मंगलवार के मुकाबले बुधवार को शेयर बाजार थोड़ा संभला नजर आया और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। सुबह 9.15 बाजार खुलने पर सेंसेक्स 672.84 अंक (0.93 प्रतिशत) की बढ़ोतरी के साथ 72,751 पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी में 170.20 अंकों का उछाल देखा गया।
शेयर बाजार ने पकड़ी तूफानी रफ्तार
शेयर बाजार ने 11.30 बजे तक रफ्तार भी पकड़ ली। सेंसेक्स 1,701.97 अंकों के उछाल के साथ 73,800.15 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 530.85 अंक बढ़कर 22,415.35 के स्तर पर पहुंच गया।
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
साढ़े तीन बजे कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2,156.66 अंकों (2.99 प्रतिशत) की बढ़ोतरी के साथ 74,235.71 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 735.85 अंकों (3.36 प्रतिशत) की बढ़ोतरी के साथ 22,620.35 अंकों पर बंद हुआ।