Share Market Latest Update : आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी आज 33 अंकों की बढ़त के साथ 22,248 पर खुला. यह इसका अब तक का उच्चतम स्तर है. वहीं सेंसेक्स भी 210 अंकों की बढ़त के साथ 73,267 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखी गई. वहीं, पेटीएम के शेयरों में लगातार चौथे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा है.
जी एंटरटेनमेंट के शेयर 9% गिरे
बाजार में शुरुआती कारोबार में जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सेबी की ओर से कंपनी की फाइलों में 2,000 करोड़ रुपये की अनियमितता पाए जाने के बाद आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि बाजार नियामक सेबी ने जी के संस्थापकों की जांच में पाया कि करीब 2,000 करोड़ रुपये का गबन किया गया है.
जुनिपर होटल्स के आईपीओ में आज से निवेश का मौका
लग्जरी होटल निर्माता जुनिपर होटल्स का आईपीओ आज यानी 21 फरवरी से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. इसमें 23 फरवरी तक पैसा लगाने का मौका होगा. आईपीओ के लिए प्रति शेयर 342-360 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है.
आईपीओ के लिए लॉट साइज 40 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार, खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी इस IPO के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.