Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, चमके इस सेक्टर के शेयर्स…

Stock Market Update: आज 5 जून  को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स में 362.04 अंकों की उछाल के साथ यह 81,360.29 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 113.00 अंकों की मजबूती के साथ 24,733.20 के स्तर पर पहुंच चुका है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा है.

निजी बैंकिंग शेयरों का प्रदर्शन बेहतर, सरकारी बैंक शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के कुल 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, जबकि केवल 6 शेयर लाल निशान में हैं. निवेशकों की दिलचस्पी मेटल, ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स में ज्यादा देखी गई है. वहीं सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे साफ है कि फिलहाल निवेशकों का झुकाव प्राइवेट सेक्टर की ओर है.

अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक और S&P 500 में तेजी, डाउ जोंस गिरा

एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 88 अंक गिरकर 37,658, जबकि कोरिया का कोस्पी 41 अंक चढ़कर 2,812 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 197 अंकों की मजबूती के साथ 23,851 पर पहुंचा है. चीन का शंघाई कंपोजिट 3,379 पर मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

अमेरिका के बाजारों में कल डाउ जोंस में 91 अंकों की गिरावट रही और यह 42,427 पर बंद हुआ. हालांकि, नैस्डैक 61 अंक चढ़कर 19,460 और S&P 500 तेजी के साथ 5,970 पर बंद हुआ.

मेटल, ऑटो और IT शेयरों में बढ़त, रियल्टी सेक्टर फिसला (Stock Market Update)

बीते दिन यानी 4 जून 2025 को भी शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 80,998 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 78 अंक चढ़कर 24,620 पर पहुंचा था. उस दिन मेटल, ऑटो, बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई, हालांकि रियल्टी सेक्टर में करीब 0.70% की गिरावट रही.

error: Content is protected !!