थाना बसंतपुर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
राजनांदगांव। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शातिर द्वारा चोरी किए मोटर सायकल का नंबर प्लेट निकाल कर करता था उपयोग करता था। दरअसल मामला 26 अक्टूबर का है। प्रार्थी द्वारा बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया कि इलेक्ट्रानिक टू व्हीलर स्कूटी नेवी ब्लू क्रमांक सी0जी0/08/ए0एक्स/6708 को प्रातः करीबन 07ः30 बजे शीतला मंदिर के पास खडी कर टहलने गया हुआ था। वापस आकर देखा तो इसके मोटर सायकल वहॉ पर नही था। मामले में धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर व साइबर सेल प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व पर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा था। इस दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है कि रवि महोबे निवासी सोनारपारा द्वारा चोरी किये मोटर सायकल का नंबर प्लेट को हटाकर कर उपयोग कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुॅचकर संदेही रवि महोबे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक सी0जी0/08/ए0एक्स/6708 को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।


