रोड शो के दौरान CM पर पथराव, माथे पर लगा पत्थर…

पॉलिटिकल डेस्क। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) पर विजयवाड़ा में चुनाव प्रचार पत्थर से हमला हुआ है। पत्थर की चपेट में आकर CM जगन मोहन रेड्डी घायल हो गए। बस केअंदर ही डॉक्टरों ने उनका इलाज कि‍या और इसके बाद फ‍िर कैंपेन को पुन: शुरू क‍र दिया। इधर विजयवाड़ा के वाईएसआरसीपी नेताओं का कहना है कि टीडीपी गुटों पर यह हमला हो रहा है।

न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम जगन मोहन रेड्डी को वाहन के ऊपर खड़े होकर और सड़क के किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन कर रहे हैं। इसके बाद वो वीडियो में अपनी बायीं आंख पर अपना हाथ रखते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ मौजूद लोगों में से एक ने उनकी बायीं भौंह पर कपड़ा लपेटा।

दरअसल रेड्डी विजयवाड़ा में “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान ये हमला हो गया। इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई। इसी के साथ सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोट लगी। बस में सीएम जगन को डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक इलाज किया गया। मेड‍िकल र‍िपोर्ट में कहा है क‍ि घाव की जगह पर दो टांके लगाए गए हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है  क‍ि पत्थर पास के एक स्कूल से फेंका गया था। वाईएसआरसीपी के एक सदस्य ने आरोप लगाया क‍ि हमला टीडीपी गठबंधन की साजिश है। पार्टी का कहना है क‍ि इस तरह की हरकत टीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की घबराहट को दर्शाती है।

error: Content is protected !!