राजनांदगांव। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष गोलू नायक ने मांग की है कि, निगम में ठेका पद्धति समाप्त कर, सफाईकर्मियों को दैनिक वेतन भोगी के रूप में रखा जाए। साथ ही उन्होंने ने निगम के सफाईकर्मियों के पीएफ खाते की भी जाँच करने की माँग की है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री नायक ने कहा कि, इससे पूर्व भी समय पर वेतन नहीं मिलने और निगम द्वारा की जा रही वेतन विसंगतियों से नाराज सफाईकर्मियों ने होली के पूर्व निगम में प्रदर्शन और घेराव किया था। सफाईकर्मियों को मिलने वाला वेतन कलेक्टर दर से भी कम है। साथ ही काम से निकाल देने की धमकियां देते है। निगम में लगभग सैकड़ों कर्मचारी है, जो इन ठेकेदारों के अधिनस्थ काम करते है। सफाईकर्मियों से जितना काम लिया जाता है उस काम के हिसाब से उन्हें पेमेंट नहीं दिया जाता। सफाई कर्मचारियों के पीएफ खाते में नियोक्ता द्वारा कितना अंशदान जमा किया जा रहा है, पीएफ की राशि जमा की भी जा रही है अथवा नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए।