राजनांदगांव। शहर के विभिन्न थानों में फेरीवालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई का अभियान चलाया गया। एसपी के निर्देशों के पर पुलिस ने सभी थानों में तकरीबन 700 लोगों की जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। शहर सहित जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों, कालोनियों में हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है और बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
शहर के गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुरनवागांव, लखोली, इंदिरानगर, राजीवनगर, अटल आवास लखोली, अटल आवास पेंड्री, बसंतपुर, कौरिनभांठा आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों, किरायेदारों व गर्म कपड़ा बेचने वालों, फल ठेलावालों, खोमचे वालों को भी चेक केया गया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम लिटिया, सोमनी के टेडेसरा, सड़क चिरचारी, कल्लू बंजारी, ब्रम्हणी चारभाठा, छुरिया, बोरतलाव चौक, डोंगरगांव के मोहड़, आमगांव, साल्हे घुघवा, ग्राम चिरचारी कला, घुमका के गोपालपुर रोड़ आदि जगहों पर रह रहे संदिग्ध लोगों को चेक किया गया।
अन्य जिलों व प्रदेशों से पहुंचकर ठेला, फुटकर दुकान लगाने व कालोनियों में घूम-घूमकर सामान बेचने वालों की जांच पड़ताल की जा रही है।