राजस्थान पेपर लीक केस में सख्त एक्शन, मास्टरमाइंड के घर पर चला बुलडोजर

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के मामले (Paper Leak Case) में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण (Bhupendra Saran) के घर पर आखिरकार जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) का बुलडोजर चल गया. बता दें कि ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले के बाद जेडीए मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि इससे पहले जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी पूरी टीम के साथ भूपेंद्र सारण के घर के बाहर मौजूद थी और ट्रिब्यूनल कोर्ट का निर्णय आने की प्रतीक्षा कर रही थी. जस्टिस के आदेश सुनाने और उसकी कॉपी जारी हो जाने के बाद जेडीए ने अपना एक्शन शुरू कर दिया.

जेडीए को जारी किया गया था नोटिस

इससे पहले आरोपी भूपेंद्र सारण की पत्नी और भाई-भाभी की ओर से अर्जी दाखिल करने के बाद अदालत ने जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अदालत ने सुनवाई पूरी होने तक जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को एक्शन नहीं लेने के लिए कहा था.

अवैध निर्माण हटाने के लिए मांगा था समय

हालांकि, ट्रिब्यूनल अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी भूपेंद्र सारण की ओर से उनके वकील ने ये कबूल किया कि निर्माण अवैध है. उन्होंने कहा कि हम इसको अपने स्तर से हटा देंगे. इसको लेकर वकील ने अदालत से 15 दिन का समय भी मांगा था.

कोर्ट ने दिया ये आदेश

पर अदालत ने याचिकाकर्ता की सभी दलीलें सुनने के बाद अर्जी को खरिज कर दिया. कोर्ट ने जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को अवैध हिस्से को हटाने और साइट प्लान के अनुसार किए गए निर्माण के भाग को नुकसान न पहुंचाने का आदेश दिया.

error: Content is protected !!