शेयर बाजार में जोरदार हलचल: सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा….

Share Market Update: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 2 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स +270.66 (0.34%) अंक मजबूत होकर 80,635.16 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी +91.20 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 24,716.25 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट देखने को मिली.

टॉप गेनर्स – जोमैटो, रिलायंस और अडाणी पोर्ट्स.
लूजर्स –   ICICIBANK, एशियन पेंट्स और  M&M
निफ्टी में भी इसी तरह 50 में से 32 शेयर चढ़े और 18 गिरे.

सेक्टरवार स्थिति (Share Market Update)

NSE का रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स मजबूत कारोबार कर रहा है. वहीं, ऑटो, आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में दबाव देखा जा रहा है.

ग्लोबल मार्केट का असर

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा –

  • जापान का निक्केई 0.25% ऊपर 42,292 पर.
  • कोरिया का कोस्पी 0.66% बढ़कर 3,163 पर.
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.082% गिरकर 25,596 पर.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91% नीचे 3,876 पर.

अमेरिकी बाजार (29 अगस्त):

  • डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद.
  • नैस्डैक कंपोजिट 1.15% नीचे.
  • S&P 500 में 0.64% की गिरावट.

निवेशकों की खरीद-फरोख्त (Share Market Update)

1 सितंबर को FIIs ने कैश सेगमेंट में ₹1,429.71 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने उसी दिन ₹4,344.93 करोड़ की नेट खरीदारी की.

अगस्त महीने का डेटा:

  • विदेशी निवेशकों ने कुल ₹46,902.92 करोड़ की बिकवाली की.
  • घरेलू निवेशकों ने ₹94,828.55 करोड़ के शेयर खरीदे.

पिछले दिन का हाल (Share Market Update)

सोमवार, 1 सितंबर को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 555 अंक उछलकर 80,364 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 198 अंक की बढ़त के साथ 24,625 पर बंद हुआ.

उस दिन सेंसेक्स के 23 शेयर ऊपर और 7 नीचे रहे. महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत 16 शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की तेजी दर्ज हुई. वहीं, सनफार्मा लगभग 2% टूटकर बंद हुआ. निफ्टी में 50 में से 42 शेयर चढ़े और 8 गिरे.

NSE ऑटो इंडेक्स 2.80% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.08% ऊपर रहे. फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और आईटी इंडेक्स भी मजबूत रहे, जबकि मीडिया और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे.

error: Content is protected !!