शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी, सेंसेक्स 850 और निफ्टी 250 अंक उछला….

Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, आज (सोमवार, 24 मार्च), शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 856.47 अंकों की बढ़त के साथ 77,761.98 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी लगभग +250.65 अंकों की बढ़त के साथ 23,601.05 पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में बढ़त दर्ज की गई है. लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और एनटीपीसी में करीब 3% की तेजी देखी जा रही है. वहीं, एनएसई के रियल्टी सेक्टर, सरकारी बैंक और मीडिया इंडेक्स में 2% तक की बढ़त दर्ज की गई है.

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई 0.00024%, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.13% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

21 मार्च को अमेरिकी बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. डाउ जोंस 0.076% की बढ़त के साथ 41,985 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.52% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.082% चढ़ा.

विदेशी और घरेलू निवेशकों की स्थिति (Share Market Update)

21 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,202.26 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

पिछले हफ्ते 3,077 अंकों की तेजी आई थी (Share Market Update)

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार (21 मार्च) को, सेंसेक्स 557 अंकों की बढ़त के साथ 76,905 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 23,350 पर बंद हुआ था. पूरे हफ्ते में सेंसेक्स में कुल 3,077 अंकों की बढ़त दर्ज की गई.

शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही. एनटीपीसी में सबसे ज्यादा 3.09%, बजाज फाइनेंस में 2.62% और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.14% की बढ़त रही. वहीं, महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिली. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया 2.20%, ऑयल एंड गैस 1.84% और पब्लिक सेक्टर बैंक 1.06% चढ़े, जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगभग 1% की गिरावट आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!