सशक्त नारी-विकसित भारत, PM मोदी ने 1 हजार दीदीयों को सौंपा ड्रोन…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित ‘सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम’ के दौरान 1000 दीदीयों को ड्रोन सौंपा. इस दौरान उन्होंने ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में किए गए ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा. यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया है. इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से नमो ड्रोन दीदीयां शामिल हुए.

यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की गई है. यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू किया गया है. इसके लिए सरकार फ्री में ट्रेनिंग भी दे रही है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत ऐतिहासिक है. आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1000 आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का अवसर मिला है. मैंने ये फैसला लिया कि हमें अब 3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े को पार करना है. इसी उद्देश्य से आज 10 हजार करोड़ रुपये की राशि भी इन दीदियों के खाते में ट्रांसफर की गई है.

उन्होंने कहा कि कोई भी देश हो, कोई भी समाज हो, वो नारीशक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए, उनके लिए नए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से देश में पहले जो सरकारें रही, उनके लिए आप सभी महिलाओं का जीवन, आपकी मुश्किलें कभी प्राथमिकता नहीं रही और आपको आपके नसीब पर छोड़ दिया गया था.

error: Content is protected !!