भोपाल। आज के युवाओं में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का फैशन बढ़ गया है। उनकी यही हॉबी कभी कभी उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसा की मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां इंस्टाग्राम पर वायरल रील्स देखकर एक छात्र ने केरवा डेम में छलांग लगा दी। डेम में डूबने से अमन नाम के छात्र की मौत हो गई है। गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल मामला रातीबड़ थाना इलाके का है। बताया जाता है कि मृतक छात्र अमन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर वायरल रील देखकर खास लोकेशन पर पहुंचा और केरवा डेम में छलांग लगा दी। जहां पर छलांग लगाई वहां पर बहुत गहरे तक पानी था जिसका अंदाजा उसे नहीं हो पाया। छलांग लगाने के बाद उसके दोस्तों ने कपड़ा फेक कर बचाने का प्रयास किया था किंतु सभी असफल रहे। मृतक के अलावा साथ गए किसी दोस्तों को तैरना भी नहीं आता है। इसके बाद भी अमन ने डेम में छलांग लगा दी। दोस्तों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव बरामद कर लिया है। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।