गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने ताला जड़ा दिया. इसके बाद सभी विद्यार्थी गेट के बाहर ही जमकर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, बच्चों के समर्थन में ग्रामीण और पालक भी प्रदर्शन में शामिल हो गए. मामला फिंगेश्वर क्षेत्र के लोहरसी शासकीय हाई स्कूल का है.
बताया जा रहा है कि लोहरसी शासकीय हाई स्कूल में संस्कृत, रसायन, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के लिए शिक्षक नहीं है. शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने आज स्कूल गेट में ताला जड़ दिया. बच्चों ने प्रदर्शन करते हुए शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है.
वहीं, छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रमेश निषाद लोहरसी हाई स्कूल पहुंचे. शिक्षकों की लापरवाही को देख DEO ने फटकार लगाई. साथ ही प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन भी कटेगा. वहीं, डीईओ के समझाइस के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया और स्कूल गेट में लगाए ताले को खोला.