राजनांदगांव। शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित लीगल राइट्स अवेयरनेस एंड सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप कार्यक्रम के दौरान सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार द्वारा साइबर अपराध एवं उससे बचाव एवं रिपोर्टिंग के संबंध में कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों को बढ़ते नवीनतम साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करें। सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करें, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नवीन कानून के बारे में जागरूक किया गया।
यातायात शाखा से सउनि. कमलकिशोर श्रीवास्तव द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने बच्चों को बताया की असावधानी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे बचने के लिए हमेशा दो पहिए वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय अपने साथ उससे संबंधित जरूरी कागजात साथ लेकर चलें। कम उम्र में गाड़ी चलाना जुर्म है। यातायात नियम के मुताबिक पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अपने घर और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित करें।
इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग से रक्षा टीम से उनि. शारदा बंजारे द्वारा नवीन कानून, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध जैसे घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, लैंगिक समानता एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’डाउनलोड कराया गया।
इस अवसर पर सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, आर.जोगेश राठौर, परिवेश वर्मा महिला रक्षा टीम से उनि. शारदा बंजारे, यातायात शाखा से सउनि. कमल श्रीवास्तव एवं शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव की प्रचार्य डॉ. निर्मला उमरे व कॉलेज स्टाफ एवं करीब 130 छात्राये उपस्थित थे।