Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक बड़ी घोषणा की है। पूर्व सीएम व आप संयोजिक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने छात्रों को फ्री बस की सुविधा (Free bus service for students) देने का ऐलान किया है। उन्होंने सरकार बनने पर दिल्ली की बसों में छात्रों को मुफ्त यात्रा देने का वादा किया है। वहीं केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (Delhi BJP) पर पूर्वांचल विरोधी होने की बात कही है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि AAP सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है। बहुत से गरीब बच्चे हैं जिनकी शिक्षा इसलिए रह जाती है, क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। हम आज ऐलान करते हैं कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट्स को भी बसों में फ्री सफर दिया जाएगा।
मेट्रो में भी 50 प्रतिशत छूट के लिए PM मोदी को लिखा
केजरीवाल ने कहा कि हम सबसे ज़्यादा तवज्जो शिक्षा को देते है। आज एक बड़ा ऐलान कर रहा हूं कि बसों में छात्रों को भी मुफ्त यात्रा देंगे। मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार का 50% शेयर होता है। इसीलिये हमने PM नरेंद्र मोदी से विनती की है कि छात्रों को मेट्रो में 50% टिकट पर छूट मिलनी चाहिये। मुझे लगता है कि ये जनहित में है और इसमें राजनीति नही होनी चाहिए।
BJP पूर्वांचलियों को तिरस्कार की निगाह से देखती है- पूर्व सीएम
पूर्व सीएम अरविंद ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए AAP के मन में बहुत इज्जत है। पूर्वांचल के लोग पढ़ने और नौकरी के लिए दिल्ली आते हैं। मुझे दुःख है कि भाजपा उन्हें तिरस्कार की निगाह से देखती है। मेरा सवाल है कि आधी सरकार उनकी है दस साल से दिल्ली में आज दो बजे ये संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं। उनसे पूछिए कि दस साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किया। क्यों उन्हें वोट दें। मैं दस काम गिना दूंगा जो हमने किए हैं। मैंने वो क्लिप देखा जिसमें हमारे ऋतुराज झा को भाजपा के प्रवक्ता ने गाली दी।
केजरीवाल बोले- भाजपा के पास न CM का चेहरा न कोई एजेंडा
उन्होंने कहा कि उनके भीतर पूर्वांचल समाज को लेकर तिरस्कार की भावना है। मुझे पता चला है कि एक ही लाइन का उनका संकल्प पत्र है कि जो जो काम केजरीवाल कर रहा है वो हम भी करेंगे। उनके पास न सीएम चेहरा है, न कोई एजेंडा है। जब सरकार ही नहीं बन रही तो कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन विजन तो बड़ा होना चाहिए, दस हज़ार क्यों नहीं बोल रहे ढाई हज़ार क्यों बोल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से आयुष्मान योजना को लेकर AAP सरकार को मिली राहत पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलेगी और उनके घोटालों की जांच होगी तो पता चलेगा कि आयुष्मान योजना कितना बड़ा फ्रॉड है।
AAP सांसद ने कही ये बात
वहीं सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सिर्फ पांच पूर्वांचली लोगों को टिकट दिया है। वे पूर्वांचल के लोगों को गाली देते हैं। इसका जवाब पूर्वांचल समाज के लोग वोट से देंगे। एक तरफ बीजेपी ने सिर्फ 5 टिकट दिया है वहीं दूसरी तरफ AAP ने 12 पूर्वांचल वालों को टिकट दिया है। अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के गोपाल राय को मंत्री और प्रदेश संयोजक बनाया, मुझे दो बार राज्यसभा भेजा।