यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल, कोई जीनियस ही दे पाएगा जवाब

PSC IAS Interview Questions: देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू निकालना भी अपने आप में एक बड़ी बात होती है. गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस एवं उच्च स्तर के अधिकारियों के चयन होते हैं. इस परीक्षा में पेपर जितना कठिन होता है, उतना ही कठिन इसका इंटरव्यू भी होता है. अधिकतर अभ्यर्थी 2 स्तर की लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी इंटरव्यू में बाहर हो जाते हैं, क्योंकि इस परीक्षा के इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब कोई जीनियस दिमाग वाला ही दे सकता है.

ऐसे में हम आपको आज ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो परीक्षा में पहले पूछे जा चुके हैं या इसी पैटर्न पर सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों का जवाब सोचने में आपका भी दिमाग एक बार चकरा जाएगा.

इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल

  • प्रश्न. नीले पानी में लाल पत्थर फेंकने से क्या होगा ?
    जवाब. पत्थर डूब जाएगा क्योंकि पत्थर ग्रैविटी का नियम फॉलो करेगा, उसके कलर का कोई भी असर नहीं पड़ेगा.
  • प्रश्न. एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?
    जवाब – आसानी से, उसे बस रात में सोना चाहिए.
  • प्रश्न . हम पानी क्यों पीते हैं ?
    जवाब. क्योंकि हम उसे चबा या खा नहीं सकते हैं.
  • प्रश्न. ऐसा कौन सा नाम है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों का नाम आ जाता है ?
    जवाब. गुलाब जामुन
  • प्रश्न. Rs.5 में आप ऐसा क्या खरीद सकते हैं, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा ?
    जवाब. सुगंधित अगरबत्ती
  • प्रश्न. फर्श पर अंडा कैसे गिराएं कि वह टूटे ना ?
    जवाब. फर्श पर अंडा गिरने से फर्श नहीं टूटेगा.
  • प्रश्न. क्या आप अमेरिकी महिला को भारत में दफना सकते हैं.
    जवाब. नहीं, क्योंकि वह जिंदा है और अमेरिका में है. किसी ने नहीं कहा की अमेरिकी महिला मृत है.

error: Content is protected !!