चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall in Chennai) का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है और इस वजह से यातायात भी प्रभावित है. हालात से निपटने के लिए राज्य की रिलीफ एंड रेस्क्यू टीम के अलावा एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया है. खुद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम से की बात
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (PM Modi spoke to MK Stalin) से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
बारिश ने 2015 की भयावह बाढ़ की दिलाई याद
चेन्नई में हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall in Chennai) ने शहर के लोगों को 2015 की उस भयावह बाढ़ की याद दिला दी है. 2015 की बाढ़ ने पूरे शहर को पानी में डुबो दिया था. हालात इतने खराब थे कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को भी सड़कों पर उतरना पड़ा था. हालांकि 6 साल बाद भी प्रशासन ने 2015 की बाढ़ से कोई सबक नहीं सीखा.
सभी प्रोजेक्ट और प्लैंनिग की पोल खुली
देश के मेट्रोपॉलिटन सिटी में इस तरह के हालात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अर्बन प्लैनिंग की पोल खोल रहे हैं. हर बार भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण सरकार तमाम आश्वासन तो देती है, लेकिन जमीनी हकीकत की तस्वीरें कुछ अलग होती हैं. पिछले 24 घंटो में हुई बारिश ने पूरे शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं.
क्यों हो रही है भारी बारिश?
दरअसल, तमिलनाडु में इस वक्त नॉर्थईस्ट मॉनसून चल रहा है. हर साल इस समय तमिलनाडु के तटीय इलाकों और डेल्टा रीजन में भारी बारिश होती है. यहां तक की तमिलनाडु 75 फीसदी पानी के लिए इसी मानसून पर निर्भर करता है. ऐसे में इस साल इस मानसून के तहत भारी बारिश हो रही है.
क्यों ज्यादा खराब हुए हालात
भारी बारिश की वजह से पूंडी, पुलल और चेंबारमबाक्कम लेक के शटर खोल दिए गए हैं. ये वो रिजर्वायर हैं, जो शहर को पीने का पानी मुहैया करता है. लेकिन भारी बारिश के कारण इन रिजर्वायर में पानी ओवरफ्लो ना हो इसलिए पानी रिलीज करने का फैसला लिया गया है. पानी रिलीज होने के साथ ही हालत और ज्यादा डरावने दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि ये पानी अब शहर में घुस आया है और निचले इलाकों में लोगों के घरों तक घुस गया है.
2 दिनों के लिए स्कूल बंद
चेन्नई समेत उत्तरी तमिलनाडु के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. निचले इलाकों में जल भराव के कारण पानी घरों तक घुस आया है, पानी में सड़कें डूब गईं हैं, गलियों में पानीभर गया है और खेतों में फसल डूब गए हैं. अगले 2 दिनों तक हालात को देखते हुए स्कूल कॉलेज को भी अगले दो दिनों तक बंद रखा गया है.