बलूचिस्तान में आर्मी स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, हमलावर ने कार को बस से टकराई, ब्लास्ट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

Pakistan School Bus Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला (Balochistan Suicide attack) हुआ है। आर्मी स्कूल बस (Army School Bus) पर आत्मघाती हमले में 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 38 घायल हो गए हैं। अंदेशा जताया जा रहै कि ये हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) के लड़ाकों ने किया है। बलूच लड़ाकों ने धोखे में आर्मी गाड़ी को पाकिस्तानी सैनिकों से भरी समझकर उड़ा दिया। हालांकि इसमें आर्मी स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है।

बलूचिस्तान प्रांत के ख़ुज़दार जिले में आज, बुधवार, 21 मई को बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी। इससे भीषण धमाका हुआ। बस, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। आत्मघाती बम धमाके की वजह से बस पूरी तरह जल गई। इस आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

सैन्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है, जो अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।

देश के खिलाफ हो रही साजिश – मोहसिन नकवी

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की हैय़ इसमें मोहसिन नकवी ने हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति संदेवना जाहिर करते हुए कहा, ”दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है। यह हमला देश में अस्थिरता पैदा करने की घिनौनी साजिश है। देश की एकता से हर साजिश नाकाम हो जाएगी।

बलूचिस्तान को लेकर चल रहा है तनाव

बता दें कि पाकिस्तान में बलूचिस्तान को लेकर काफी तनाव चल रहा है। वह पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनना चाहता है। बलूचिस्तान में काफी वक्त से अलगाववादी गतिविधियां चल रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना भी बनाया थ।

बलोचिस्तान में पहले भी हुआ धमाका

इससे पहले सोमवार को भी बलोचिस्तान में बम धमाका हुआ था. बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार के निकट बम विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 अन्य घायल हो गए थे। यह विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार बाजार के पास हुआ, जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और लोगों में दहशत फैल गई। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, विस्फोट के बाद कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और विभिन्न प्रतिष्ठानों में आग लग गई। किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!