बलोचिस्तान में पाकिस्तान सेना की बस पर आत्मघाती हमला, BLA ने कहा- 90 सैनिकों की हुई मौत

Attack on Pakistan Army: पाकिस्तान के बलोचिस्तान से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि 90 आर्मी जवान मारे गए हैं. यह दावा बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने किया है. ये वही BLA है जिसने पिछले दिनों एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था. दावा है कि BLA ने यह धमाका कार को बस से टक्कर मारकर किया है.

क्या है BLA का दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की फिदायीन यूनिट ‘मजीद ब्रिगेड’ ने कुछ घंटे पहले नौशकी में आर्मी डीएस रियर ब्रिगेडियर के करीब कब्जे वाली पाकिस्तानी फौज के एक किले को फिदायीन हमला कर निशाना बनाया. यह हमला बीएलए की फिदायीन हमलों की सीरीज का एक अहम हिस्सा था, जिसमें एक फिदायीन पूरी तरह शहीद हो गया.

कैसे किया हमला?

वायरल हो रहे लेटर हैड के मुताबिक,’हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतह स्क्वाड ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आगे कदम बढ़ाए और दुश्मन को पूरी तरह घेर लिया. इस दौरान किले में मौजूद सभी फौजी अफसरों और सैनिकों को एक-एक कर खत्म कर दिया गया. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 90 दुश्मन सैनिकों को हलाक कर दिया गया है. बीएलए ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ली है. आगे की जानकारी और विवरण जल्द ही मीडिया के साथ साझा किए जाएंगे.’

खबर अपडेट की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!