रायपुर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में सोमवार को सुबह सात बजे वैकेशन बाइबिल स्कूल (वीबीएस) प्रारंभ हो गया। छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार की प्रार्थना से इसका आगाज प्रार्थना से किया। प्रारंभ में संडे स्कूल के बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात उन्होंने चलेंगे हम ज्योति में… गीत गाते हुए रैली के रूप में चर्च में प्रवेश किया। वीबीएस का मुख्य ध्येय है – आदर का पात्र। इसी विषय पर बिशप ने बच्चों को शिक्षा दी। उन्होंने एक्शन सांग भी बच्चों को सिखाया। पादरी सुबोध कुमार, कैथेड्रल के पादरी असीम विक्रम, पादरी सुशील मसीह, डीकन मनशीश केजू, पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, सदस्य दीपक दास, चर्च सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंग, संडे स्कूल सुपरीटेंडेंट नेहा पिल्ले, कोषाध्यक्ष रश्मि जेम्स भी विश्ष रूप से शामिल हुए। पहले दिन करीब 200 बच्चे शामिल हुए। रविवार तक चलने वाले वीबीएस में अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार लगभग 12 कक्षाएं लगाईं जा रही हैं। इसमें धर्म, संस्कृति, परंपराओं, नैतिक शिक्षा, गीत -संगीत, कला व राष्ट्रीय दायित्वों के बारे में बच्चों को दक्ष कराया जाएगा। संडे स्कूल टीचर रूपिका लॉरेंस, पल्लवी मिंज, रीना अहसान, प्रतीक्षा राबिंस, सेवक ऐश्वर्य लिविंग्सटन, सेजल मोजेस, रूपिका लॉरेंस, पल्लवी मिंज, मंजूला लिविंस्टन, नीला मुंडू, शोमरोन मसीह, प्रीति यादव ,रीगम जेम्स, अनीता पॉल, प्रीति दास, जैकलीन विशाल, सुधा दास, स्वाति दास, सुभाषिनी प्रकाश चर्च कमेटी के प्रवीण जेम्स डीके दानी, विनीत पॉल, अनुराग सिंग, सीवाएफ अध्यक्ष जैनिस दास, समीर मार्डिकल, सामर्थ मिंज, हर्ष रंजन चौबे, महिला सभा अध्यक्ष अनीता दास, जतीन दास, कृतिका कुमार आदि भी शामिल हुए।