रायपुर। देश के कई राज्य इन दिनों भारी उमस व गर्मी की ताप झेल रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा रहने की सलाह दी गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सरकार ने फैसला राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए घोषित किया है। राज्य सरकार ने एक नोटिस भी जारी किया है। सरकार के मुताबिक, स्कूली छात्रों के लिए 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश (समर वेकेशन) की घोषणा की है।