राजनांदगांव। बाप रे बाप क्या गर्मी है। इस तरह के बोल सहज ही लोगों के मुंह से निकलने लगे हैं। कारण कि आसमान से हर दिन आग बरस रही है। इस बीच अगर बिजली चली जाये तब लोगों की हालत कैसी हो जाती है, पूछो ही मत। ठीक वैसे, जैसे बिना शीतल जल के मछलियां तड़पती हैं।
संस्कारधानी राजनांदगांव में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस आज दोपहर ढाई बजे रहा। बाजार, गलियां, सड़कें मध्याह्न से अपराह्न तक सूनी सी हो जाती हैं। चित्रों में देखें- शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक जाने वाली सड़क और मानव मंदिर चौक से गांधी चौक जाने वाले सड़क मार्ग को। जब शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में इतना सन्नाटा पसर रहा है तो आऊटर और गांवों में भरी दोपहरी का कैसा नजारा होता होगा, सोचा जा सकता है। शहर में ज्यादातर लोग गर्मी से बचाव के नाना उपाय कर रहे हैं। शॉपिंग सहित और भी जरूरी काम निबटाने की कोशिशें सुबह 10-11 बजे तक और शाम 4 बजे के बाद की जाने लगीं हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम का जनजीवन पर इस कदर बुरा असर पड़ रहा है कि कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है और डॉक्टर के पास भी दौड़ने लगे हैं।