रायपुर दक्षिण में सुनील सोनी की जीत तय, BJP कार्यालय में जश्‍न शुरू…..

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, जिसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती 8:30 बजे से शुरू हो गई। रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा की बढ़त से जीत स्पष्ट होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच करीब 26,000 वोटों का अंतर नजर आ रहा है, जो भाजपा की जीत को सुनिश्चित करता है। जैसे ही भाजपा की जीत तय हुई, एकात्म परिसर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल बन गया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल कार्यकर्ताओं संग ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे छोड़कर कर मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी थोड़ी देर में भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे।

14वें राउंड के बाद

बीजेपी: 63251

कांग्रेस: 31920

कुल बढ़त: 31331 (बीजेपी)

error: Content is protected !!