नई दिल्ली . दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 दिनों की ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता उनका संदेश लेकर आई हैं. संदेश पढ़ते हुए उन्होंने कहा है कि केजरीवाल अपना 1000 रुपए वाला वादा जरूर पूरा करेंगे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से मंदिर जाने की भी अपील की है. सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में लिखा सीएम का संदेश आज लोगों तक पहुंचाया.
सुनीता ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा “… मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मैंने बहुत संघर्ष किया है, इस गिरफ्तारी से मैं हैरान नहीं हूं. भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं. हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा. हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है… दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं. क्या पता अगर उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें. कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती, मैं बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा…”.
‘मेरे लिए मंदिर जरूर जाना’
दिल्ली की माता बहनों से सीएम केजरीवाल ने अपील की है कि वो मंदिर जाएं और उनके लिए प्रार्थना करें. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं मेरे अंदर जाने से समाज सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करनी. वह सभी हमारे भाई बहन हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से संदेश दिया है कि, ”ऐसी सलाखे नहीं जो आपके भाई और बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. आपका भाई और आपका बेटा लोहे का बना है.” सुनिता केजरीवाल ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी वालों से नफरत नहीं करने का भी संदेश दिया है.
केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने यहां उनकी 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी और 28 पेजों में कोर्ट को इसकी वजह भी बताई . ईडी ने कहा था कि केजरीवाल इस मामले के सरगना है और अब गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से उनका सीधा संपर्क है.