ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका के स्मृति दिवस पर अलौकिक समागम

राजनांदगांव। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका ज्ञान ज्ञानेश्वरी मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती ;मम्माद्ध के स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी जवरदान भवन लालबाग में कल 24 जून  शनिवार को संध्या 7 बजे अलौकिक समागम का कार्यक्रम रखा गया है।इस अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी द्वारा मातेश्वरी जगदम्बा द्वारा उच्चारित मधुर महावाक्य सुनाया जाएगा।तथा उपस्थितभाई बहनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।ज्ञातव्य है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की आधारस्तंभ आध्यात्मिक शक्ति की प्रतिमूर्ति , कुशाग्रबुद्धि की अद्भुतमिशाल ,दिव्यगुणों की भंडार मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी ब्रह्माकुमारीज़ की प्रथम मुख्य प्रशासिका थी जिनके सानिध्य में ब्रह्माकुमारीज के लाखों भाई बहनों ने अलौकिक पालना ली।हम सब उन्हें प्रेम से ‘मम्मा’ भी कहते हैं। उन्होंने 24जून1964 को अपने नश्वर देह का त्याग किया था। यह जानकारी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी।

error: Content is protected !!