अंधविश्वास या दुश्मनी ? सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला,आरोपी गिरफ्तार

जशपुर. छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की 3 वर्षीय मासूम बेटी की बली दे दी. यह खौफनाक मामला जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई का है, जहां एक सगे चाचा ने ही मासूम भतीजी का सर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपी चाचा  को भी धर दबोचा है.

error: Content is protected !!