राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेश चौबे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ 2 शासकीय बालिका संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संप्रेक्षण गृह में रह रहीं बालिकाओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्हें मिल रही सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया गया। जिन बच्चों को गीत-संगीत आता था उनसे गाना गवाया गया। साथ ही उन्हें पढ़ने-लिखने व आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और संप्रेक्षण गृह में कार्यरत वार्डन एवं स्टाफ से बातचीत कर छात्रावास में संचालित गतिविधियों से संबंधित फीडबैक लिया गया। गृह में सुरक्षात्मक व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे चालू हालात में रखने व कैमरा बंद होने की दशा में तत्काल मरम्मत कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाड़े, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजकुमार जामुलकर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव विपिन ठाकुर, अधीक्षक शासकीय बालक संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव प्रीतराम खुटेल एवं सुश्री रीना ठाकुर भी उपस्थित थे।