वाराणसी: यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वे शुरू हो गया. ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर में पहुंचकर सर्वे का काम शुरू कर दिया. ASI की चार टीमें अलग अलग जगहों पर सर्वे कर रही हैं. उधर, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई चल रही है.
दरअसल, जिला जज एके विश्वेश ने शुक्रवार को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था. ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी है.
सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हुई तो CJI ने बताया कि अभी वहां खुदाई नहीं हो रही है. मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा की मांग पर सीजेआई ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुस्लिम पक्ष के हाई कोर्ट में सुनवाई तक ज्ञानवापी में खुदाई न की जाए. हालांकि इस दौरान वीडियोग्राफी, रडार सर्वे और फोटोग्राफी जारी रहेगी.