पहली कक्षा के लिये आज हो रहा चयन, दूसरी से आठवीं के लिये 11-12 को होगा
राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा जिले में विगत वर्षों से खोले गये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की महत्ता साल दर साल बढ़ती जा रही है। पालक अच्छी तरह जानते हैं कि प्राइवेट अंग्रेजी स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना कितना महंगा पड़ता है। स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को भर्ती कराने गरीब-मध्यम तबके के बड़ी संख्या में पालकों को सिफारिश करने वाले तलाशते भी देखे गये हैं, लेकिन इस स्कूल में प्रवेश के लिये तो लाटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया ही चल रही है जिसमें जिसका जैसा भाग्य हो। इस शिक्षण सत्र 2022-23 के लिये भी जिले में प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां महंत सर्वेश्वर दास स्कूल में भी आज से चयन प्रक्रिया आरंभ हुई है। आज सुबह 10 बजे से प्राचार्या आशा मेनन के साथ ही चयन समिति द्वारा पालकों की उपस्थिति में प्रवेशार्थी विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया चल रही है। 50 सीट में से 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन हुआ फिर दोपहर से छात्रों की चयन प्रक्रिया चल रही है। लाटरी पद्धति से पारदर्शिता के साथ चल रही है। सलेक्ट भी किया जा रहा है और वेटिंग की भी लाटरी निकली है। दस्तावेज 10-15 मई के बीच बनवा लेने का आग्रह चयनित छात्र-छात्राओं के पालकों से किया जा रहा है। वैसे जानकारी मिली है कि 506 छात्र-छात्राओं की पात्रता सूची निकाली गई है। प्राचार्या आशा मेनन ने बताया कि आज चयन पहली क्लास के बच्चों का हो रहा है और जिले के विभिन्न विकासखंडों में भी हो रहा है। दूसरी से आठवीं तक की चयन प्रक्रिया 11-12 तारीख को होगी।