राजनांदगांव। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश के युवाओ को प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है । प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच राजनांदगांव के सदस्यों ने युवा दिवस को कुछ अलग अंदाज से मनाया । युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के युवा साथी अभिलाषा मूकबधिर शाला पहुंचकर दिव्यांग बच्चों की सेवा कर मनाया । बच्चों को फल बिस्किट स्वामी जी की पुस्तक वितरण किया गया ।
स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के जिलाध्यक्ष जीवन साहू ने बच्चो को बताया कि आज 12 जनवरी स्वामी जी की जयंती है और इस दिन को पूरा देश युवा दिवस के रूप में मनाते आ रहे है । स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार हमेशा से युवाओं को जीवन में बेहतर करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करते रहे है । राष्ट्रीय दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती और उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनके प्रेरणा लेने का भी अवसर है एवं बच्चो से कहा कि आप सभी एकाग्रता से पढ़ाई करे अपना एक लक्ष्य बनाये स्वामी जी का वचन बताते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो
युवा दिवस मनाने का उद्देश्य
राष्ट्रीय युवा दिवस देश के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए संकल्प का अवसर है । स्वामी विवेकानंद की विचारधाराओं से प्रेरणा लेकर देश की सतत विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने में युवाओं को मदद मिल सकती है । यह दिन युवाओं को उनके तरीके से अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने छोटी उम्र में बड़े सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने का भी समय होता है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जीवन साहू मार्गदर्शन संजय शर्मा,रितेश यादव, व आदित्य पराते,मेहुल,भावेश दुबे,आदि उपस्थित रहे