T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा धमाका, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कर डाला ये कमाल…

T20 World Cup 2024: इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कमाल के फॉर्म में चल रही है. 16 जून को इस सीजन के 35वें मुकाबले में उसने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उसने एक ऐसा कमाल कर दिया, जो इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. अब ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. कंगारू टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर ये उपलब्धि हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया से पहले 2010 से 2012 के बीच इँग्लैंड ने भी 7 मैच जीते थे, लेकिन ताजा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है, क्योंकि इसने 2022 से 2024 के बीच लगातार जीत दर्ज की हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने 2012 से 2014 तक लगातार 7 मैच अपने नाम किए थे.

टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन

पहला मैच- ओमान को 39 रनों से हराया.
दूसरा मैच- इंग्लैंड को 36 रनों से मात दी.
तीसरा मैच- नामीबिया को 9 विकेट से हराया.
चौथा मैच- स्कॉटलैंड को 5 विकेट से मात दी.

टी20 विश्व कप में लगातार सबसे मैच जीतने वाली टीमें?

7 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 – इंग्लैंड (2010-2012)
7 – भारत (2012-2014)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 – श्रीलंका (2009)
6 – भारत (2007-2009)

error: Content is protected !!