T20 World Cup 2024: डेविड वॉर्नर ने कर दिया बड़ा कमाल, इस मामले में बने नंबर 1

 टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. इस सीजन के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बैटर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की दम पर नाबाद 56 रन बनाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. वॉर्नर ने इस मामले में पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है.

डेविड वॉर्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम था, जिन्होंने 103 मैचों में 2 शतक और 31 फिफ्टी के दम पर 3120 रन बनाए थे, लेकिन वॉर्नर अब 3121 रनों के साथ उनके आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 2468 रन किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन

3121 – डेविड वार्नर
3120 – आरोन फिंच
2468 – ग्लेन मैक्सवेल
1462 – शेन वॉटसन

ओमान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन किए थे, टीम के लिए वॉर्नर ने 56 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंदों पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जवाब में ओमान 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और 39 रनों से मैच हार गई. डेविड वॉर्नर का टी20 करियर

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेला और रिकॉर्ड की बारिश की है. इस खिलाड़ी ने कंगारू टीम के लिए 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वॉर्नर ने 104 मैचों में 33.92 की औसत से 3155 रन किए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 27 फिफ्टी जमाई हैं.

error: Content is protected !!