T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-अक्षर समेत 6 खिलाड़ियों की छुट्टी

T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने भी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपने फेवरेट 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं, उन्होंने स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या को नहीं चुना है.

T20 World Cup 2024: 1 जून से 2024 से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया कैसी होगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. माना जा रहा है कि 1 मई तक टीम सामने आ आएगी, लेकिन इससे पहले भारत के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. उन्होंने जिन 15 खिलाड़ियों को चुना है, उनमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. खास बात ये है कि आईपीएल में महज 3 मैच खेलने वाले मयंक यादव को टॉप 15 में रखा है. ये वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीजन अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है. पहले 2 मैचों में उन्होंने 6 शिकार किए थे.

Star Sports ने हरभजन सिंह के हवाले से 25 अप्रैल को एक ट्वीट किया, जिसमें 15 खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं. भज्जी ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है. आईपीएल में बढ़िया बॉलिंग करने वाले युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. पिछले 2 विश्व कप में यह स्पिनर नहीं खेला था.

इन 6 खिलाड़ियों को जगह नहीं

मोहम्मद सिराज
हार्दिक पांड्या
शुभमन गिल
रवि बिश्नोई
अक्षर पटेल
केएल राहुल

टी20 विश्व कप के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया

ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, संजू सैमसन
ऑलराउंडर- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा
स्पिनर- युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

error: Content is protected !!