T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल के लिए इन 4 टीमों में होगी भिड़ंत…

दरअसल, इस सीजन सुपर 8 का आखिरी मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुआ, जिसमें अफगान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 115 रन किए थे, जवाब में बांग्लादेश 17.5 ओवरों में 105 रन पर सिमट गई. बारिश के चलते यह मैच 19 ओवर का हो गया था, जिसमें बांग्लादेश को 114 रन का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफगानिस्तान के लिए ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट लिए. रन चेज करने वाली  बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरते रहे. अकेले लिटन दास ने लड़ाई लड़ी, जो नाबाद 54 रन पर लौटे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बैटर टिक नहीं पाया.

1 तीर से दो शिकार

अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ एक तीर से दो शिकार किए. सबसे पहले बांग्लादेश को हराया, इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. अफगान टीम की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं, क्योंकि सुपर-8 के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक जीती और उसके 2 पाइंट हैं,  अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते और 4 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की. कंगारू टीम को उम्मीद थी कि यह मैच बांग्लादेश जीते, जिससे उनका किस्मत चमक सके, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

T20 World Cup Semi Final में इन 4 टीमों ने पक्की की जगह

ग्रुप 1– भारत, अफगानिस्तान
ग्रुप 2– साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड

  1. पहला सेमीफाइनल–  यह मैच 26 जून को होगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में जगह पक्की करेगी.
  2. दूसरा सेमीफाइनल– यह मैच 27 जून को गयाना में खेला जाना है, जिसमें भारत-इंग्लैंड के बीच रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद, जो भी यहां जीतेगा वो सीधा फाइनल खेलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!